बेटी के पिता बनने वाले हैं ज़ुकरबर्ग

मार्क ज़ुकरबर्ग और प्रीसिला चान

इमेज स्रोत, Mark Zuckerberg

इमेज कैप्शन, ज़ुकरबर्ग ने फ़ेसबुक पर अपनी पत्नी प्रीसिला के गर्भवती होने की जानकारी दी है.

फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़ुकरबर्ग ने फ़ेसबुक पर बताया है कि वो एक बेटी के पिता बनने वाले हैं.

उन्होंने अपनी पत्नी प्रीसिला चान के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रिसिला एक बेटी की माँ बनेंगी.

उन्होंने लिखा, "प्रिसिला और मेरे पास एक बहुत रोमांचक ख़बर है. हम एक बेटी के माता-पिता बनने वाले हैं."

31 वर्षीय ज़ुकरबर्ग ने लिखा कि इससे पहले उनकी पत्नी का तीन बार मिसकैरिज या गर्भपात हो चुका है लेकिन इस बार ख़तरा कम है.

उन्होंने लिखा कि वो अपना अनुभव साझा करना चाहते हैं ताक़ि ऐसी स्थिति से गुज़र रहे लोगों की मदद कर सकें.

मार्क ज़ुकरबर्ग और प्रीसिला चान

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, ज़ुकरबर्ग ने कहा कि वो कई सालों से बच्चे के लिए प्रयास कर रहे थे.

ज़ुकरबर्ग ने लिखा, "हम ये उम्मीद करते हैं कि हमारा अनुभव दूसरे लोगों को उम्मीद देगा और हम ये महसूस करते हैं कि इससे और अधिक लोग अपनी कहानी साझा करते हुए सहज महसूस करेंगे."

उन्होंने लिखा, "ज़्यादातर लोग मिसकैरिज जैसी चीज़े साझा नहीं करते क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी समस्याएं उन्हें दूसरों से दूर कर देंगी, या ये दर्शाएंगी कि उनमें ही कोई कमी है या उन्होंने ही कुछ ऐसा किया होगा जिसके कारण मिसकैरिज या गर्भपात हुआ. इसलिए लोग अपने आपसे संघर्ष करते रहते हैं."

उन्होंने लिखा, "अल्ट्रासाउंड में उसने अपने हाथ का अंगूठा दिखाकर लाइक किया इसलिए मैं आश्वस्त हूँ कि मेरे बाद वोही ज़िम्मेदारी संभालेगी."

ज़ुकरबर्ग ने अपनी पोस्ट में बच्चे की जन्म की तारीख के बारे में कुछ नहीं कहा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>