फ़ेसबुक पोस्ट हटवाने में भारत अव्वल

मार्क ज़करबर्ग और नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, PIB

फ़ेसबुक से जिन 83 देशों ने कॉन्टेंट रेगुलेट करने या आपत्तिजनक पोस्ट छिपाने या हटाने का अनुरोध किया उनमें भारत सबसे ऊपर था.

भारत सरकार यूज़र के अकाउंट में जाने का अनुरोध (5958) करने में दुनिया में दूसरे नंबर पर थी. इस सिलसिले में अमरीका सबसे आगे था जिसने 23,667 खातों तक पहुँच बनाने का अनुरोध किया.

भारत सरकार ने 2014 के पहले छह महीनों में क़रीब पांच हज़ार पोस्ट पर रोक लगाने का अनुरोध किया था.

फ़ेसबुक की गवर्नमेंट रिक्वेस्ट रिपोर्ट में 83 देशों का नाम है

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, फ़ेसबुक की गवर्नमेंट रिक्वेस्ट रिपोर्ट में 83 देशों का नाम है

फ़ेसबुक ने मंगलवार को अपनी तीसरी 'गवर्नमेंट रिक्वेस्ट रिपोर्ट' जारी की जिसमें ये जानकारी दी गई.

फ़ेसबुक की रिपोर्ट

रिपोर्ट के इंडिया पेज पर कहा गया है, ''अधिकारियों और इंडिया कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पांस टीम की ओर से किसी धर्म या राज्य की आलोचना पर प्रतिबंध लगाने वाले स्थानीय क़ानूनों के आधार पर हुए अनुरोध पर हमने भारत में कुछ सामग्री तक पहुंच पर प्रतिबंध लगाया.''

फ़ेसबुक का लोगो

इमेज स्रोत, PA

दस करोड़ यूज़र के साथ भारत में अमरीका के बाद फ़ेसबुक के सबसे अधिक इस्तेमाल करने वाले हैं.

फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग इस साल अक्तूबर में भारत दौरे पर आए थे. उन्होंने कहा था कि वो भारत के नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंटरनेट के जरिए दूर-दराज़ के गांवों से जुड़ने में मदद करना चाहते हैं.

फ़ेसबुक के डिप्टी जनरल काउंसल क्रिस साडर्बी ने एक ब्लॉग में मंगलवार को लिखा कि पिछले साल के मुकाबले में दुनिया भर की सरकारों से आने वाले इस तरह के अनुरोध में 24 फ़ीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>