विरोध के बावजूद इंटरनेट डॉट ओरआरजी का विस्तार

इमेज स्रोत, Reuters
फ़ेसबुक के मार्क ज़करबर्ग ने अपनी इंटरनेट डॉट ओआरजी पहल का विस्तार करने का ऐलान किया है.
सोशल मीडिया साइट के इस कदम को नेट न्यूट्रैलिटी के ख़िलाफ़ बताते हुए इसका भारत और कई अन्य जगहों में भी भारी विरोध हो रहा है.
इंटरनेट डॉट ओआरजी अपने साझीदार मोबाइल नेटवर्क के सब्सक्राइबर्स को कुछ ऑनलाइन साइटों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क दिए इस्तेमाल करने की सुविधा देता है.
इसके लिए लोगों को ख़ास एंड्रॉएड ऐप, इंटरनेट डॉट ओआरजी वेबसाइट, फ़ेसबुक के अपने एंड्रॉएड ऐप या ओपरा मिनी ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होगा.
इसका विरोध सेव दि इंटरनेट डॉट इन से जुड़े निखिल पाहवा कहते हैं, "फ़ेसबुक डॉट ओआरजी की प्रतियोगी प्रवृत्ति को देखते हुए अगर मेरा प्रतियोगी उस पर है तो मैं भी उस पर जाने को मजबूर हो जाऊंगा."
'कुछ सेवाएँ मिलेंगी'

इमेज स्रोत, Getty
साल 2014 में यह परियोजना ज़ाम्बिया, भारत, इंडोनेशिया, ग्वाटेमाला, तंज़ानिया, केन्या, घाना, फ़िलीपीन्स और इंडोनेशिया में शुरू की गई थी. अब तक यह हर देश में कुछ सेवाओं तक ही सीमित थी.
इनमें विकीपीडिया एनसाइक्लोपीडिया, संयुक्त राष्ट्र बाल निधि की जीवन स्वास्थ्य साइट, बीबीसी न्यूज़, फ़ेसबुक और कुछ चुनिंदा स्थानीय समाचार और खेल परिणामों की साइट्स हैं.
लेकिन अब इस परियोजना का विस्तार कर अन्य डेवलपर्स से भी इंटरनेट डॉट ओआरजी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने का आह्वान किया गया है.
वीडियो संदेश

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
इंटरनेट डॉट ओआरजी वेबसाइट पर डाले गए एक वीडियो संदेश में फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग ने कहा, "पूरे इंटरनेट को मुफ़्त में उपलब्ध करवाना व्यावहारिक नहीं है."
उनका मानना है, "लेकिन यह संभव है कि मूलभूत सेवाएँ जो कम डाटा लेती हों, और सस्ते फ़ोन पर भी काम कर सकें, आसानी से दिया जा सके."
लेकिन फ़ेसबुक के इस कदम को नेट न्यूट्रेलिटी के विरुद्ध बताते हुए इसका विरोध जारी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














