आधी सदी बाद खुलेंगे अमरीका-क्यूबा दूतावासों के ताले

इमेज स्रोत, AP
- Author, सलीम रिज़वी
- पदनाम, न्यूयॉर्क से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
अमरीका और क्यूबा के बीच रिश्तों की बहाली का सिलसिला जारी है. अब अमरीका और क्यूबा एक दूसरे के देशों में फिर से अपने दूतावास खोलने का भी ऐलान करने वाले हैं.
उम्मीद है कि बुधवार को अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी क्यूबा की राजधानी हवाना में अमरीकी दूतावास खोलने का ऐलान करें. इसी तरह क्यूबा भी अमरीका में दूतावास खोले जाने की घोषणा कर सकता है.
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमरीका द्वारा क्यूबा को अलग-थलग रखने की दशकों से पुरानी नीति को बदलने का ऐलान करते हुए दोंनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों की बहाली का ऐलान किया था.
अमरीकी नीति

इमेज स्रोत, AP
ओबामा ने पिछले साल दिसंबर में ही 50 सालों से क्यूबा को अलग-थलग रखने की नीति को पीछे छोड़ उसके साथ सहयोग का नया दौर शुरू करने का ऐलान किया था.
बराक ओबामा ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था, "बीते 50 साल बताते हैं कि अलग-थलग करने की नीति नाकाम साबित हुई है. अब समय आ गया है कि नीति बदली जाए."
उन्होंने कहा था, "हम दोंनों देशों के बीच यात्रा, व्यापार और सूचना को बढ़ावा देने के लिए भी काम कर रहे हैं. और दोनों देशों के बीच लोगों की आवाजाही को भी बढ़ावा दिया जाएगा. अमरीका अब आने वाले दिनों में हवाना में फिर से दूतावास भी खोलेगा."

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीका और क्यूबा इस बारे में एक साल से अधिक समय से कूटनीतिक कोशिशें कर रहे थे.
इस साल अप्रैल में अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो के साथ मुलाकात भी की थी.
अमरीका के सासंदों का एक दल दो दिन पहले ही क्यूबा की यात्रा कर लौटा है.
प्रतिबंध हटा
इस दल में शामिल सेनेटर पौटरिक लीही ने दोनों देशों के बीच जल्द से जल्द दूतावास खोलने की वकालत की.

इमेज स्रोत, BBC World Service
वो कहते हैं, "क्यूबा में अमरीकी दूतावास तो कई बरस पहले ही खुल जाना चाहिए था. क्यूबा में हम अपना बड़ा सा दूतावास खोलकर वहां हर आयु के लोगों के आने-जाने का प्रबंध हो, जहां वो अमरीका के बारे में जानकारी बढ़ाएं. मैं उम्मीद करता हूं क्यूबा में जल्द ही अमरीकी दूतावास खुलेगा."
हाल ही में अमरीका ने क्यूबा को आतंकवादियों को मदद देने वाले देशों की सूची से भी निकालने का ऐलान किया था.
अमरीका ने क्यूबा पर लगाया गया व्यापारिक प्रतिबंध भी हटा लिया है. इसके बाद अमरीका और क्यूबा के बीच नौका सेवा फिर शुरू हो रही है.
लेकिन दोंनों देशों के बीच रिश्ते बहाल करने में एक बड़ी रूकावट यह है कि अमरीकी राजनयिकों को क्यूबा में आज़ादी से कहीं भी आने जाने पर प्रतिबंध रहता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>












