'आतंकवाद के प्रायोजकों' में नहीं होगा क्यूबा

इमेज स्रोत, AFP
व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा क्यूबा का नाम 'आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले' देशों की सूची से हटाएंगे.
इसे दोनों देशों के रिश्तों को सामान्य बनाने के लिहाज़ से अहम क़दम माना जा रहा है.

इमेज स्रोत, Reuters
राष्ट्रपति ओबामा ने अमरीकी कांग्रेस को एक पत्र भेजा है जिसमें कहा गया है कि क्यूबा ने कम से कम पिछले छह महीनों में किसी तरह अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का समर्थन नहीं किया और उसने भरोसा दिया है कि भविष्य में भी वो ऐसा कुछ नहीं करेगा.
पिछले हफ़्ते क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने ओबामा से मुलाकात के दौरान अपने देश का नाम इस सूची से हटाने की मांग की थी.
दोनों नेताओं की मुलाकात पनामा में अमरीकी देशों की बैठक के दौरान हुई.
क्यूबा उन चार देशों में शामिल है जिन पर अमरीका वैश्विक स्तर पर आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाता है.
क्यूबा के अालावा इस सूची में शामिल तीन अन्य देशों में ईरान, सूडान और सीरिया शामिल हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












