अमरीका और क्यूबा के बीच नौका सेवा

राष्ट्रपति बराक ओबामा और क्यूबा के राष्ट्रपति

इमेज स्रोत, AFP

अमरीका की मंजूरी के बाद 50 साल से अधिक समय के बाद पहली बार क्यूबा और फ्लोरिडा के बीच नौका सेवा शुरू हो सकती है.

अमरीका के साल 1960 में क्यूबा पर व्यापारिक प्रतिबंध लगाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच सेवाएं रोक दी गई थीं.

लेकिन <link type="page"><caption> अमरीका</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2015/03/150325_usa_cuba_political_rift_rns.shtml" platform="highweb"/></link> ने पिछले साल दिसंबर में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों की बहाली का ऐलान किया.

अब अमरीका ने क्यूबा पर लगाया गया व्यापारिक प्रतिबंध हटा लिया है. इसके बाद कई नौका सेवा कंपनियों को लाइसेंस दिए गए हैं.

इसके पहले अमरीका की विमान कंपनी जेट ब्लू के संचालन में न्यूयॉर्क सिटी से क्यूबा के लिए नई चार्टर उड़ान सेवा का भी ऐलान किया जा चुका है.

अड़चनें

इमेज स्रोत, Reuters

मियामी स्थित यूनाइटेड अमरीकास शिपिंग सर्विस के अध्यक्ष जोसफ हिंसन ने कहा, "ये एक बड़ा कदम है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो हम सितंबर तक नौका सेवा शुरू कर सकते हैं."

हालांकि क्यूबा में मौजूद बीबीसी संवाददाता विल ग्रेंट का कहना है कि ऐसा नहीं है कि नए ऐलान के बाद ये सेवाएं शुरू हो जाएंगी क्योंकि दोनों देशों की बीच आधिकारिक स्तर पर अभी भी दिक्कतें हैं जिन्हें दूर किया जाना बाकी है.

हालांकि ये एक संकेत भी है कि अमरीका क्यूबा को अलग-थलग रखने की नीतियों को पीछे छोड़ उसके साथ सहयोग का नया दौर शुरू करना चाहता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>