क्यूबा ने 53 अमरीकी क़ैदियों को रिहा किया

इमेज स्रोत, Reuters
क्यूबा की सरकार ने अमरीकी सूची में शामिल 53 राजनीतिक क़ैदियों को रिहा कर दिया है. ख़ुद अमरीकी विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है.
पिछले महीने अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने क्यूबा के साथ संबंध सुधारने की दिशा में ऐतिहासिक पहल करते हुए अपने प्रशासन को आदेश दिया था कि ये पता लगाया जाए कि इस इलाक़े में संबंधों को सामान्य कैसे बनाया जाए.
ओबामा की पहल का क्यूबा ने भी स्वागत किया था और अब उसका प्रभाव भी सामने दिख रहा है.
हालांकि अमरीकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी का कहना था कि अमरीका उन सभी क़ैदियों की रिहाई की उम्मीद कर रहा था जिनकी सूची उसके पास है, लेकिन फिलहाल किन लोगों को रिहा किया गया है अभी ये स्पष्ट है.

इमेज स्रोत, AP
उनका कहना था कि राउल कास्त्रो ने 17 दिसंबर को अपने भाषण में स्पष्ट किया था कि क्यूबा सरकार ने राजनीतिक कैदियों की रिहाई का फ़ैसला किया है.
प्रवक्ता के मुताबिक क्यूबा ने ये वादा न सिर्फ़ अमरीका से किया था बल्कि वेटिकन से भी वादा किया था.
क्यूबा और अमरीका के अधिकारियों की इसी महीने हवाना में एक बैठक भी होनी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












