क्यूबा को 'मसल' देना चाहते थे किसिंजर

हेनरी किसिंजर अमरीकी राष्ट्रपति निक्सन के साथ

इमेज स्रोत, AP

लगभग चालीस वर्ष पहले अमरीका के तत्कालीन विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर ने क्यूबा को 'तबाह' करने के लिए हवाई हमलों की योजना बनाई थी.

इस बात का पता उन सरकारी दस्तावेज़ों से चला है जो शोधकर्ताओं ने हासिल किए हैं.

वर्ष 1976 में क्यूबा ने अंगोला में सैन्य दख़ल किया था. किसिंजर इससे नाराज़ थे.

तब किसिंजर ने तय किया था कि क्यूबा की सेना ने अफ्रीका में किसी और जगह दख़ल दिया तो उसके ख़िलाफ़ जबावी कार्रवाई की जाएगी.

ये तमाम सूचनाएं नेशनल सिक्योरिटी आर्काइव के गोपनीय दस्तावेज़ों से मिली है जिन्हें सार्वजनिक किया गया है.

हेनरी किसिंजर पेरिस समझौते पर दस्तख़त के दौरान

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, किसिंजर की क्यूबा में फिदेल कास्त्रो को उखाड़ फेंकने की योजना थी

इनमें कहा गया है कि किसिंजर अमरीका को क्यूबा के ख़िलाफ़ खड़ा करना चाहता थे.

दस्तावेज़ों के मुताबिक, अमरीकी अधिकारियों ने क्यूबा के बंदरगाहों और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की योजना बनाई थी.

न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक ख़बर में कहा गया है कि क्यूबा की नाकाबंदी करने पर भी विचार किया गया था.

अख़बार का कहना है कि किसिंजर ने उसकी इस ख़बर पर टिप्पणी करने से मना कर दिया है.

किसिंजर वर्ष 1973 से वर्ष 1977 तक अमरीका के विदेशमंत्री थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>