क्यूबा-अमरीका में रिश्ते 'सुधारने' की कोशिश

इमेज स्रोत, Reuters
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अमरीका और क्यूबा आपसी कूटनीतिक रिश्तों को सामान्य बनाने के लिए बातचीत शुरू करने जा रहे हैं.
इसे रिश्तों में ऐतिहासिक मोड़़ समझा जा रहा है.
अमरीकी अधिकारियों ने अमरीका में मीडिया को बताया है कि आने वाले महीनों में हवाना में दूतावास खोलने के बारे में सोचा जा रहा है.
अभी एक समझौते के तहत अमरीकी नागरिक एलन ग्रॉस को क्यूबा ने रिहा किया है, वहीं फ्लोरिडा की जेल में बंद तीन क्यूबाई नागरिकों को भी छोड़ा गया है.
बेहतर संबंध

इमेज स्रोत, AP
65 साल के एलन ग्रॉस ने पाँच साल जेल में बिताए हैं. वे क्यूबा में लोगों तक इंटरनेट सेवा पहुँचाने की कोशिश कर रहे थे. रिहा होने के बाद वे क्यूबा से अमरीकी विमान से गए.
उनकी गिरफ़्तारी और जेल में बंद होने से क्यूबा और अमरीका के बीच संबंध सामान्य करने की कोशिशों में मुश्किल आ रही थी.
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा बयान भी देने वाले हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












