पैगंबर का कार्टून बनाने वाला सम्मानित

इमेज स्रोत, AP
पैग़ंबर मोहम्मद का कार्टून बनाने वाले स्वीडिश कार्टूनिस्ट लार्स विल्क्स को सैफ़ो पुरस्कार मिला है.
विल्क्स को डेनमार्क के संसद में आयोजित एक समारोह में पुरस्कार दिया गया.
पिछले महीने उनके कार्टून पर कोपनहेगन के यहूदी पूजा स्थल सिनेगॉग में बहस के दौरान एक बंदूकधारी ने हमला किया, जिसमें दो लोग मारे गए थे.

इमेज स्रोत, AFP
पुलिस ने बाद में उस बंदूकधारी को गोली मार दी थी.
प्रेस की आज़ादी

इमेज स्रोत, AFP
दक्षिणपंथी संगठन डेनिश फ़्री प्रेस सोसाइटी ने उन्हें अभिव्यक्ति की आज़ादी की रक्षा करने के लिए यह पुरस्कार दिया है.
विल्क्स ने पुरस्कार लेते हुए कहा, ''कुछ लोगों का मानना है कि मेरा कार्टून ईशनिंदा है लेकिन मैं इसे कला मानता हूं. अब लोगों पर निर्भर है कि वे इसकी व्याख्या कैसे करते हैं.''
विल्क्स पहली बार वर्ष 2007 में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाकर सुर्ख़ियों में आए थे, जिसे डेनमार्क की पत्रिका 'ज़ाइलैंड्स पोस्टन' ने छापा था.
मुसलमान समुदाय में पैगंबर का चित्र बनाना ईशनिंदा माना जाता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












