पाकिस्तान: एब्डो में छपे कार्टून पर प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Reuters
पाकिस्तान के शहर करांची में फ़्रांस वाणिज्य दूतावास के बाहर लोगों ने व्यंग्य पत्रिका शार्ली एब्डो में पैग़म्बर मोहम्मद के कार्टून छपने पर विरोध प्रदर्शन किया.
पेरिस में पत्रिका के दफ़्तर पर हुए हमले के बाद आई इस पत्रिका के पहले अंक के कवर पर पैग़म्बर मोहम्मद का कार्टून बनाया गया है.
इसके विरोध में कराची में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने पानी की बौछार की और हवा में गोलियां भी चलाई.

इमेज स्रोत, Reuters
प्रदर्शन के ज़रिए विरोध दर्ज कर रहे ये लोग धार्मिक पार्टी जमाते इस्लामी की छात्र इकाई के सदस्य हैं.
ये समूह फ़्रांस की व्यंग्य पत्रिका में पैग़म्बर मोहम्मद के चित्रण के ख़िलाफ़ राष्ट्रीय स्तर पर रैलियां कर रहा है. ये विरोध प्रदर्शन उसी रैली का हिस्सा था.
लिखित शिकायत करना चाहते थे दर्ज
शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद कई समूहों ने विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था.
कराची में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में कम से कम तीन लोग ज़ख़्मी हो गए हैं.
प्रदर्शनकारी वाणिज्य दूतावास के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे.
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वो दूतावास के अधिकारियों को एक लिखित विज्ञप्ति देना चाहते थे लेकिन उन्हें ऐसा करने से रोक दिया गया.
इलाक़े में फ़िलहाल शांति है और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












