'चरमपंथ के समर्थन' पर कॉमेडियन हिरासत में

'चरमपंथ का समर्थन' करने पर कॉमेडियन गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, EPA

फ़्रांस के विवादित हास्य कलाकार ड्योडोनी एमबाला को पेरिस के हमलावर अमैडी कॉलिबाली का सोशल मीडिया पर समर्थन करने संबंधी टिप्पणी के कारण हिरासत में लिया गया है.

कॉलिबाली ने पेरिस के यहूदी सुपर मार्केट में हमला किया था, इसमें एक पुलिसकर्मी और चार यहूदी मारे गए थे.

पेरिस के सरकारी वकील ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि क्या ड्योडोनी के ख़िलाफ़ ''चरमपंथ का समर्थक'' होने का मामला चलाया जा सकता है.

यहूदी विरोधी

अमिदी कॉलिबली

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, अमिदी कॉलिबली ने यहूदी सुपरमार्केट में चार लोगों की हत्या की थी.

ड्योडोनी पर पहले भी ''यहूदी विरोधी'' होने के आरोप लगे हैं और अदालत ने पिछले साल उनके कई शो पर रोक लगाई थी.

ड्योडोनी को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर शोहरत 2013 मे मिली थी. जब उनके द्वारा की गई विवादित नाज़ी सलामी को फ़ुटबॉलर निकोला एनेल्का ने गोल करने की ख़ुशी में दोहराया था.

सात जनवरी को व्यंग्य पत्रिका शार्ली एब्डो के दफ़्तर पर हुए हमले और उसके बाद की चरमपंथी कार्रवाइयों में कुल मिलाकर 17 लोग मारे गए थे. बाद में तीन संदिग्ध हमलावारों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार दिया गया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>