फ्रांस: लाखों लोगों ने निकाला मौन मार्च

इमेज स्रोत, EPA
फ्रांस में बीते दिनों हुई चरमपंथी घटनाओं और उनमें 17 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में मौन मार्च निकाला गया है जिसमें लाखों लोगों ने हिस्सा लिया है.

इमेज स्रोत, n
सबसे बड़ी रैली टूलूज़ में हुई जिसमें अस्सी हज़ार लोग शामिल हुए.

इमेज स्रोत, AFP GETTY
मार्च के दौरान कुछ प्रदर्शकारियों के हाथों में बैनर थे जिन पर लिखा था- 'मैं नस्ली भेदभाव के ख़िलाफ़ हूं', 'मैं शार्ली हूं.'

इमेज स्रोत, Getty
पेरिस में प्लेस द ला रिपब्लिक नामक जगह पर लोगों ने अपने कलम रखे जो फ्रांस में शार्ली एब्डो पत्रिका के दफ्तर पर बीते बुधवार हमले के बाद अवज्ञा का प्रतीक बन गया है.

इमेज स्रोत, Getty
राजधानी पेरिस में रविवार को भी यूनिटी मार्च निकालने की तैयारी है जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.
यूनिटी मार्च में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद समेत 40 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्ष और राज्याध्यक्ष शामिल होंगे जिनमें अधिकतर यूरोपीय देशों के नेता हैं.
इस बीच पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है जो मारे गए तीन बंदूक़धारियों के साथी हो सकते हैं.
फ्रांस के आंतरिक मामलों के मंत्री का कहना है कि देश में आने वाले हफ्तों के दौरान हाई-अलर्ट की स्थिति रहेगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












