पेरिस: अब हमलावरों के साथियों की तलाश

हयात बॉमिदीनी

इमेज स्रोत, AP

फ्रांस की पुलिस शार्ली एब्डो और अन्य हमलों में शामिल तीन संदिग्ध हमलावारों को एक मुठभेड़ में मार गिराने के बाद अब उनके साथियों की तलाश में लग गई है.

इनमें से सबसे प्रमुख हैं हयात बॉमिदीनी जो अमिदी कॉलिबली की सहयोगी हैं. अमिदी पेरिस के सुपरमार्केट में हुए पुलिसिया कार्रवाई में मारे गए थे.

हयात के बारे में कहा जा रहा है कि वे महिला पुलिसकर्मी की हत्या के वक़्त अमिदी के साथ थी.

सतर्कता

फ्रांस्वां ओलांदो

इमेज स्रोत, AFP

उन्हें हथियार से लैस और ख़तरनाक बताया जा रहा है.

फ्रांस के प्रमुख अभियोक्ता फ्रांस्वां मोलिन्स ने कहा कि जांच इस बात पर केंद्रीत होगी कि इनका साथ किन लोगों ने दिया है, इन अपराधियों को आर्थिक मदद कहां से मिली है या फ्रांस या बाहर से इन्हें किसी भी तरह का निर्देश मिला है.

आगे की योजना के बारे में फ्रांस सरकार के मंत्रियों की बैठक होने वाली है.

हयात बॉमिदीनी और अमिदी

इमेज स्रोत, AFP

इस्लामी चरमपंथियों से जुड़े हुए वेबसाइट ने और हमलों की चेतावनी दी है.

यूरोप के अन्य देशों के प्रमुख जिसमें ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और जर्मनी की चासंलर एंगेला मर्केल शामिल है, ने कहा है कि वे रविवार को होने वाले एकजुटता मार्च में राष्ट्रपति ओलांद के साथ एकजुटता प्रदर्शित करेंगे.

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलांद ने चेतावनी दी है कि फ्रांस पर चरमपंथी ख़तरा अभी ख़त्म नहीं हुआ है. उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने के लिए कहा है.

उन्होंने बंधकों को छुड़ाने वाले सुरक्षाबलों के पेशेवर और बहादुर होने के लिए सराहना भी की.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>