'फ्रांस पर चरमपंथी ख़तरा अभी ख़त्म नहीं'

फ्रांस्वां ओलांद

इमेज स्रोत, AFP

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलांद ने चेतावनी दी है कि फ्रांस पर चरमपंथी ख़तरा अभी ख़त्म नहीं हुआ है. उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने के लिए कहा है.

ओलांद ने अपने टेलीविज़न संबोधन में तीन इस्लामी बंदूक़धारियों को हत्यारा बताया और यहूदी सुपरमार्केट पर हमले की भर्त्सना की.

उन्होंने बंधकों को छुड़ाने वाले सुरक्षाबलों के पेशेवर और बहादुर होने के लिए सराहना भी की.रविवार को पेरिस में कई यूरोपीय देशों के प्रमुख एकजुटता मार्च में हिस्सा लेंगे.

इनमें ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और जर्मन चांसलर एंगेला मर्कल भी शामिल हैं.

बंधक छुड़ाए

पेरिस

इससे पहले, फ्रांस की पुलिस ने पेरिस में दो अलग-अलग जगहों पर बंधक बनाए लोगों को बंदूक़धारियों के क़ब्ज़े से छुड़ा लिया और तीन अपहरणकर्ताओं को भी मार दिया.

संदिग्ध हमलावर काउची बंधू

इमेज स्रोत, AFP

इनमें शार्ली एब्डो पत्रिका के दफ्तर पर हमला करके 12 लोगों को जान से मारने वाले संदिग्ध दो भाई भी शामिल हैं.

चरमपंथ निरोधक बलों ने पूर्वी पेरिस में स्थित सुपरमार्केट पर धावा बोला जहां एक अन्य बंदूक़धारी ने कई लोगों को बंधक बनाया था.

पुलिस

इमेज स्रोत, AP

ख़बरों में कहा गया है कि पुलिस की कार्रवाई से पहले चार बंधक मारे जा चुके थे.

पेरिस में मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि चार अन्य बंधक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि 15 अन्य को सुरक्षित निकाल लिया गया.

पेरिस

इमेज स्रोत, Getty

सुपरमार्केट में लोगों को बंधक बनाने वाले व्यक्ति के बारे में माना जाता है कि उसका संबंध शार्ली एब्डो के दफ्तर पर हमला करने वालों से था.

पुलिस की कार्रवाई शुरु होने के बाद सुपरमार्केट से कई लोगों को बाहर निकलते देखा गया.

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, बचाव अभियान में दो पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं.

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलांद ने इन घटनाओं को 'राष्ट्र के लिए त्रासदी' बताया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>