शार्ली एब्डो: बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान

इमेज स्रोत, Reuters
शार्ली एब्डो पत्रिका के दफ़्तर पर हमले और 12 लोगों की हत्या के मुख्य अभियुक्तों की तलाश में पेरिस के उत्तर पूर्वी इलाक़ों में पुलिस बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है.
पुलिस ख़ासतौर पर पिकार्डी इलाक़े में अभियुक्तों को खोज रही है जहां कहा जा रहा है कि दो लोगों ने एक पेट्रोल पंप में लूटपाट की थी.
ऐन और ओइसी नदी के बीच जिन क्षेत्रों में तलाशी अभियान जारी है, वहां आसमान में घंटों हैलिकॉप्टर उड़ते रहे.
निगरानी
हथियारबंद और नकाब पहने पुलिस सड़कों पर है.

इमेज स्रोत, Getty
इससे पहले रेड और जीआईजीएन के कमांडो ने घर-घर की तलाशी ली.
पेरिस में लोगों ने हमले में मारे गए लोगों के प्रति एकजुटता दिखाई है और फ्रांस में एक दिन का राष्ट्रीय शोक मनाया गया है.
कल जब लोग शार्ली एब्डो के दफ़्तर के बाहर श्रद्धांजलि देने पहुंचे, उनमें स्थानीय नागरिक इमाम हसन भी थे.
ग़ुस्सा

इमेज स्रोत, EPA
इमाम हसन कहते हैं, ''हमले को मुसलमानों के साथ जोड़े जाने से हम डरे हुए हैं. हमने इस घटना की भर्त्सना की है और मैं भी पीड़ितों में एक हूं क्योंकि मुझे 24 घंटे पुलिस सुरक्षा में रहना पड़ रहा है. हम ग़ुस्से को समझ सकते हैं लेकिन ऐसी नफ़रत को बर्दाश्त नहीं कर सकते.''
इससे पहले ख़बरें आई थीं कि शार्ली एब्डो के दफ़्तर पर हमले के बाद एक मस्जिद पर हमले की कोशिश की गई थी.
फ्रांस सरकार के मुताबिक़ देश में मुसलमानों या उनकी इबादतगाहों पर हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













