तस्वीरों मेंः 'मैं हूं शार्ली एब्डो...'

इमेज स्रोत, AFP
मैं हूं शार्ली...मैं हूं शार्ली...मैं हूं शार्ली...पेरिस और यूरोप के कई शहरों में सड़कों पर लोग चुप्प हैं पर उनकी तख़्तियां बोल रही हैं.
शार्ली एब्डो पत्रिका पर हमले के विरोध में फ्रांस की राजधानी पेरिस और अन्य कई शहरों में लोगों ने मौन जुलूस निकाला है.
हमले में पत्रकार समेत 12 लोग मारे गए हैं. इस हमले के पर अपना विरोध जताने के लिए हज़ारों की संख्या में लोग जुट रहे हैं.
फ्रांस के कुछ अख़बारों ने शार्ली एब्डो के साथ एकजुटता दिखाते हुए पत्रिका के कुछ कार्टूनों को प्रकाशित करने का फ़ैसला किया है.

इमेज स्रोत, AP
हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना और एकजुटता ज़ाहिर करने के लिए दुनिया भर के कार्टूनिस्ट कार्टून बना रहे हैं. क़लम की ताकत बंदूक़ की ताक़त से बढ़कर है, यही दिखा रहा है ये कार्टून.

इमेज स्रोत, AFP
यूरोप के दूसरे देशों में आम लोग पेरिस में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए एकत्रित हो रहे हैं.
हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए रिपब्लिक स्क्वॉयर पर 5000 की संख्या में लोग जमा हुए.

इमेज स्रोत, Reuters
न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में भारी संख्या में लोग इक्ट्ठे हुए और हमले में मारे गए लोगों को अपनी श्रद्धांजलि दी.
फ्रांसीसी पत्रिका शार्ली एब्डो के चर्चित और विवादित कार्टूनों में से एक कार्टून. बताया जा रहा है कि चरमपंथियों ने इन्हीं कार्टूनों से नाराज होकर पत्रिका के दफ्तर पर हमला किया.

इमेज स्रोत, AFP
कोलंबिया के बोगोटा में लोगों ने मौन जुलूस निकलते हुए एकजुटता दिखाई.

इमेज स्रोत, AFP
फ्रेंच पत्रिका पर हुए हमले की दुनिया भर में निंदा हो रही है और दुनिया भर के नेताओं ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया है.

इमेज स्रोत, AFP
पेरिस के अलावा फ्रांस के अन्य हिस्सों में भी लोग इसी तरह एकजुट हो रहे हैं.
हमले में पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर करने के लिए यूनियन स्क्वायर पर लोग जुटे.

इमेज स्रोत, Getty
चरमपंथी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए रिपब्लिक स्क्वॉयर पर जुटे लोग.

इमेज स्रोत, AP
फ्रांस में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया ह पुलिस व्यापक स्तर पर हमलावरों की तलाश कर रही है.

इमेज स्रोत, AFP
हमले में मारे गए लोगों में पत्रिका के संपादक समेत तीन जाने माने कार्टूनिस्ट और दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
पेरिस के मुख्य चौराहे प्लेस डे ला रिपब्लिक में कई लोगों ने मोमबत्तियां जलाई और श्रद्धांजलि के तौर पर कलम रखे.
शार्ली एब्डो में पूर्व में पैगंबर मोहम्मद पर बने ऐसे कार्टून छापे गए हैं जिससे कुछ मुस्लिमों की भावनाएं आहत हुई हैं.
शार्ली एब्डो के कार्यालय पर हमला करने वाले तीन संदिग्ध हमलावरों में से एक ने आत्मसमर्पण कर दिया है.

इमेज स्रोत, Getty
स्पेन के मैड्रि़ड शहर में फ्रांसीसी दूतावास के सामने खड़ा एक जोड़ा.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












