ख़ून का जवाब स्याही से

cartoon_reaction

इमेज स्रोत, AP

पेरिस में शार्ली एब्डो पत्रिका के दफ़्तर पर हमले में 12 लोगों की हत्या के बाद दुनियाभर में लोगों ने कार्टून बनाकर रोष जताया है.

मरने वाले पत्रकारों के लिए लोग सड़कों पर उतरे और उनके समर्थन में चित्र हाथों में लेकर खड़े दिखे.

शआर्ली एब्डो

इमेज स्रोत, Reuters

फ़्रांस के वाणिज्य दूतावास के सामने कई समर्थकों ने मारे गए लोगों के समर्थन में पेंसिल पर केंद्रित कई चित्र दिखाकर अपने दुख और हिम्मत का मुज़ाहिरा किया.

पत्रकारों के एक

इमेज स्रोत, AFP

तस्वीर में जहां हमलावर को बंदूक़ ताने दिखाया गया है, वहीं एक व्यक्ति को पेंसिल ताने दिखाया गया है.

पत्रकारों

इमेज स्रोत, AFP

एक महिला बहुत ही सरल चित्र हाथ में लिए खड़ी दिखी, जिसमें बंदूक़ का मुक़ाबला पेंसिल कर रही है.

अर्जेंटिना में फ़्रांसीसी दूतावास के बाहर लटकी यह कार्टूननुमा तस्वीर कार्टूनिस्ट की हत्या पर विरोध दर्ज करती दिखी.

cartoon_reaction

इमेज स्रोत, AP

लोगों ने न सिर्फ़ सरकारी दफ़्तरों के बाहर कार्टून लगाए बल्कि अमरीका तक में लोगों ने चित्रों के ज़रिए अपनी भावनाएं बयां कीं.

कैलीफ़ॉर्निया में चित्र के ज़रिए अपनी संवेदना व्यक्त करती महिला

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, कैलीफ़ॉर्निया में चित्र के ज़रिए मरने वाले पत्रकारों के लिए अपनी संवेदना व्यक्त करती महिला

चरमपंथियों द्वारा मारे गए पत्रकारों को लोगों ने कुछ ऐसे दी श्रद्धांजलि.

cartoon_reaction

इमेज स्रोत, Getty

लोगों ने न सिर्फ़ काग़ज़ पर अपनी संवेदनाओं का इज़हार किया बल्कि चरमपंथियों की गोली का निशाना बने पत्रकारों के समर्थन में क़लम पकड़े भी दिखाई दिए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>