अब अकेला पत्रकार छापेगा शार्ली एब्डो

इमेज स्रोत, BBC World Service

    • Author, बीबीसी ट्रेंडिंग
    • पदनाम, क्या है चर्चित और क्यों?

फ्रांसीसी पत्रिका शार्ली एब्डो अगले हफ़्ते अपने समय पर फिर निकलेगी.

पत्रिका से जुड़े एक एडिटोरियल कर्मचारी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को यह जानकारी दी है.

स्तंभकार पैट्रिक पेलू ने समाचार एजेंसी को बताया कि पत्रिका अगले हफ़्ते बुधवार को फिर निकलेगी ताकि बताया जा सके कि ''बेवकूफ़ी नहीं जीत सकती.''

पेलू ने कहा, "यह बहुत मुश्किल है. हम सभी दुखी हैं और डरे हुए हैं लेकिन हम इसे इसलिए छापेंगे क्योंकि बेवकूफ़ी नहीं जीत सकती."

उन्होंने कहा कि पत्रिका को शार्ली एब्डो के मुख्यालय के सामने रखा जाएगा जो फिलहाल हमले के बाद बंद है.

शार्ली एब्डो के कई ऐसे ट्वीट रहे हैं, जो कट्टरपंथियों के गले नहीं उतरे.

इमेज स्रोत, BBC World Service

पेरिस में पत्रिका के दफ़्तर पर हमले से कुछ देर पहले पत्रिका के ट्विटर अकाउंट से किया गया आख़िरी कार्टून मीडिया में चर्चा का विषय है.

हमले में 12 लोग मारे गए और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

पत्रिका के आधिकारिक ट्विटर हैंडल<link type="page"><caption> @Charlie_Hebdo_</caption><url href="https://twitter.com/charlie_hebdo_" platform="highweb"/></link>की तरफ़ से ट्वीट किए गए इस कार्टून में चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के नेता अबु बक्र अल-बग़दादी को दिखाया गया है.

इस कार्टून के कैप्शन में लिखा है, "बेस्ट विशेज़, टु यू टू अल-बग़दादी." (आप सभी को शुभकामानाएँ, अल-बग़दादी तुम्हें भी). जिसके जवाब में कार्टून में बग़दादी को कहते हुए दिखाया गया है, "एंड स्पेशली गुड हेल्थ" (और ख़ासकर अच्छी सेहत के लिए).

फ्रांसीसी समय के अनुसार <link type="page"><caption> यह ट्वीट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/blogs-trending-30712576" platform="highweb"/></link> बुधवार सुबह किया गया था. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इसे हमले के कुछ देर पहले पोस्ट किया गया या हमले के दौरान ही. लेकिन यह स्पष्ट है कि मीडिया में हमले की ख़बरों के आने से पहले इसे पोस्ट किया जा चुका था.

इस बात को लेकर आशंका जताई जा रही है कि क्या इस ट्वीट से हमले को कोई संबंध है या नहीं.

यह कार्टून पहले पत्रिका में प्रकाशित नहीं हुआ था लेकिन यह पत्रिका में प्रकाशित हो रहे कार्टूनों की कड़ी से जड़ा प्रतीत हो रहा है.

संभावित हमले को लेकर कार्टून

इमेज स्रोत, BBC World Service

पत्रिका के इस हफ़्ते के अंक में <link type="page"><caption> एक कार्टून प्रकाशित हुआ</caption><url href="https://twitter.com/LesNews/status/552816012396331008/photo/1" platform="highweb"/></link> था जिसमें कहा गया था, "फ्रांस में हाल में कोई हमला नहीं हुआ है." लेकिन कार्टून का एक पगड़ीधारी चरित्र, जिसके पीठ पर क्लाशनिकोव बंदूक़ है, कह रहा है, "इंतज़ार करो- शुभकामानाएं देने के लिए हमारे पास जनवरी तक का वक़्त है." फ्रांस में जनवरी के अंत तक नए साल की बधाई देने का रिवाज है.

हमले के दिन ही इस कार्टून का प्रकाशित होना क्या महज़ संयोग है?

फ्रांसीसी मीडिया में कुछ जगहों पर <link type="page"><caption> इस बात की आशंका</caption><url href="www.lesoir.be/751545/article/actualite/france/2015-01-07/dernier-tweet-charlie-hebdo" platform="highweb"/></link> जताई जा रही है पत्रिका का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था. इस कार्टून पर पत्रिका के मशहूर कार्टूनिस्ट होनोरे के हस्ताक्षर हैं लेकिन यह स्पष्ट नहीं है क्या सचमुच उन्हीं का बनाया कार्टून है या इसे कब बनाया गया?

विवादत लेखक पर कार्टून

फ्रांस, लेखक मीशेल वेलबेक

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, लेखक मीशेल वेलबेक के नए उपन्यास में फ्रांस में 2022 तक इस्लामी शासन की कल्पना की गई है.

इस हफ़्ते शार्ली एब्डे के कवर पर विवादित लेखक <link type="page"><caption> मीशेल वेलबेक के नए उपन्यास</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2015/01/150107_france_novel_controversy_tk" platform="highweb"/></link> पर आधारित कार्टून प्रकाशित किया गया था.

इस उपन्यास ने वेलबेक ने कल्पना की है कि फ्रांस में साल 2022 तक इस्लामी पार्टी का शासन होगा, जिसमें महिलाओं को बुर्क़ा पहनने, एक से ज़्यादा शादी करने और विश्विविद्यालयों में क़ुरआन पढ़ाने को बढ़ावा दिया जाएगा.

(एस्टेले डॉयले और माइक वेंडलिंग का ब्लॉग)

<bold>(बी</bold><bold>बीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>