पेरिस: चरमपंथी हमले की मुख्य बातें

पेरिस

इमेज स्रोत, AP

बीते बुधवार को पेरिस में व्यंग्य पत्रिका शार्ली एब्डो के दफ्तर में नक़ाबपोश बंदूकधारी असॉल्ट राइफ़ल लेकर घुसे और उन्होंने गोलीबारी करके 12 लोगों की जान ले ली. गोलीबारी के बाद वो 'अल्लाह-ओ-अकबर' और 'हमने पैगंबर का बदला ले लिया' नारे लगाते हुए एक कार में बैठकर भाग गए. इस गोलीबारी में सात लोग घायल भी हुए.

हमले के अगले दिन गुरुवार को भागते हमलावरों ने एक पेट्रोल पंप पर लूटपाट की. पेरिस में एक जगह और गोलीबारी हुई जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हुई जबकि दूसरा घायल गया. दोनों घटनाओं में संबंध होने की बात पता नहीं चल सकी. पुलिस ने सात संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें एक शख्स ने शक के दायरे में आने के बाद आत्मसमर्पण किया.

हमले

इमेज स्रोत, Getty

फ्रांस में एक दिन के राष्ट्रीय शोक के साथ ही दुनिया के ज्यादातर देशों ने इसकी निंदा की. शार्ली एब्डो के बाक़ी बचे स्टाफ ने पत्रिका निकालने का फैसला किया और चुप न रहने की कसम खाई. इस्लामिक स्टेट ने हमलावरों के बारे में जानकारी न होने की बात कही लेकिन उनकी तारीफ़ की.

पुलिस के शक की सूई दो भाइयों, काउची बंधु के इर्द-गिर्द घूमने लगी और उनकी तलाश में बड़ा अभियान शुरू हुआ. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों का संबंध अल क़ायदा से है. दोनों मूल रूप से अल्जीरिया के हैं लेकिन फ़्रांस के नागरिक हैं. एक चश्मदीद ने उन्हें पेट्रोल पंप पर लूटपाट करते देखा था और पुलिस ने उत्तर पूर्व पेरिस के उसी इलाक़े में अपना घेरा कस दिया.

हमले

इमेज स्रोत, AFP

तीसरे दिन एक बार फिर गोलीबारी हुई और एक शख्स की मौत हुई. दोनों संदिग्ध भाग कर एक प्रिंटिंग गोदाम में छिप गए और एक शख्स को बंधक भी बना लिया. पुलिस ने गोदाम के चारों ओर घेराबंदी कर ली.

इस बीच एक और शख्स ने यहूदी सुपरमार्केट में कुछ लोगों को बंधक बना लिया. पुलिस ने इस इलाक़े को भी घेर लिया.

हमले

इमेज स्रोत, Getty

देर शाम पुलिस की निर्णायक कार्रवाई शुरू हुई और दोनों हमलावर मारे गए. पुलिस की कार्रवाई में कुछ और लोगों की भी मौत हुई है. फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक सुपरमार्केट में छिपे चरमपंथी को भी मार डाला गया है. बंधक छूट कर बाहर आ गए.

फ्रांस्वां ओलांद

इमेज स्रोत, AFP

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलांद ने टेलीविज़न संबोधन में तीन इस्लामी बंदूक़धारियों को हत्यारा बताया और यहूदी सुपरमार्केट पर हमले की भर्त्सना की. उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने के लिए कहा है. रविवार को पेरिस में कई यूरोपीय देशों के प्रमुख एकजुटता मार्च में हिस्सा लेंगे. इनमें ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और जर्मन चांसलर एंगेला मर्कल भी शामिल हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>