''हम जान देने ही आए हैं''

इमेज स्रोत, AP
पेरिस से उत्तर की एक शहर में पुलिस ने 48 घंटों से भाग रहे हमलावरों को घेर लिया है.
ये हमलावर एक इमारत में फंसे हैं. ख़बरें हैं कि इनके पास एक शख़्स बंधक के रूप में मौजूद है. अपुष्ट मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा गया है कि बंधक महिला है.
माना जा रहा है कि संदिग्ध इस्लामी चरमपंथियों ने कहा है कि वो मरने को तैयार हैं.
फ़्रांसीसी मीडिया का कहना है कि दमार्तां गोएल के एक गोदाम में एक व्यक्ति को बंधक बनाया गया है.

इमेज स्रोत, EPA
इमारत पेरिस से 35 किलोमीटर दूर दमार्तां गोएल नाम के शहर में हैं. इस इलाक़े से गोलीबारी में दौरान कई लोग ज़ख़्मी हो जाने की ख़बरें भी आ रही हैं.
पुलिस ने किसी की मौत से इनकार किया है.
पुलिस उन हथियारबंद अभियुक्तों के पीछे है, जिन्होंने बुधवार को पत्रिका शार्ली एब्डो के दफ़्तर पर हमला कर 12 लोगों की हत्या कर दी थी.

इमेज स्रोत, AFP
इससे पहले फ्रांस की मीडिया ने ख़बर दी थी कि शार्ली एब्डो पर हमले के लिए ज़िम्मेदार दो संदिग्ध लोगों ने उत्तरी फ्रांस में एक सर्विस स्टेशन को लूटा है. उन्होंने वहां से भोजन और पेट्रोल चुराया और फ़ायरिंग की.
हमले के एक अन्य संदिग्ध 18 साल के हमीद मुराद ने सोशल मीडिया पर अपना नाम देखने के बाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था.
पेरिस में शार्ली एब्डो के दफ़्तर पर बुधवार को हुए हमले में 12 लोगों की मौत हो गई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












