जब पेरिस की सड़कें बोल उठीं!

इमेज स्रोत, EPA
फ्रांस में बीते दिनों हुए चरमपंथी हमले के बाद राजधानी पेरिस में शांति मार्च निकाला गया. इसमें 40 देशों के राजनेताओं सहित लाखों लोगों ने हिस्सा लिया.
जुलूस में लोग मौन रहे मगर उनके हाथों की तख्तियां बोलती रहीं. पूरे जुलूस में लोगों ने अपने तरीके से गुस्से और संवेदना का इजहार किया.
देखिए एकजुटता की, मौन की, विरोध की, संवेदना की, गोलबंदी की तस्वीरें.

इमेज स्रोत, PA
बुधवार को कम से कम दो बंदूक़धारियों ने फ़्रांसीसी व्यंग्य पत्रिका 'शार्ली एब्डो' के पेरिस कार्यालय पर हमला कर 12 लोगों को मार डाला था.
घटना की इस्लामिक देशों और मीडिया सहित दुनिया भर में भरपूर निंदा की गई.

इमेज स्रोत, Reuters
फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास के सामने मौजूद फ्रांसीसी नागरिक साइदा हमले में मारे गए लोगों को याद कर रो पड़ीं.

इमेज स्रोत, AFP
शांति मार्च में कुछ लोग हाथों में शार्ली एब्डो के कार्टून लिए हुए थे तो कुछ लोगों बैनर लिए हुए थे जिन पर लिखा था- 'मैं नस्ली भेदभाव के ख़िलाफ़ हूं', 'मैं शार्ली हूं.'
राजधानी पेरिस में रविवार को निकाले गए शांति मार्च में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए.

इमेज स्रोत, Getty
शांति मार्च में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद समेत 40 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्ष और राज्याध्यक्ष शामिल हुए. इनमें से अधिकतर यूरोपीय देशों के नेता हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
साओ पोउलो में फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास के सामने फ्रांसीसी बच्चों ने शांति और एकता मार्च में एकजुटता का प्रदर्शन किया.
वे हाथों में कई तरह की तख्तियां लिए हुए थे जिसमें से एक में हमले में मारे गए पत्रकारों के नाम लिखे हुए हैं.

इमेज स्रोत, EPA
शांति मार्च के बीच पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है जो मारे गए तीन बंदूक़धारियों के साथी हो सकते हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
इस घटना में सात लोग घायल भी हुए हैं. मारे गए लोगों में दस पत्रकार और दो पुलिसकर्मी शामिल हैं..
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












