यूक्रेन: अलगाववादी भारी हथियार हटाएंगे

इमेज स्रोत, EPA
पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादी, अग्रिम मोर्चों से भारी हथियार हटाने के लिए तैयार हो गए हैं. संघर्ष विराम लागू करने वाले दल में शामिल रूसी जनरल जेन एलेग्ज़ेंडर लेंट्सव ने इस बात की जानकारी दी है.
जनरल जेन ने बताया कि अगले दो हफ़्तों में हथियारों की पूरी वापसी के लिए रूसी समर्थक अलगाववादियों ने एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं.
उन्होंने बताया कि हथियारों के हटाने का काम रविवार से शुरू कर दिया जाएगा.

इमेज स्रोत, Reuters
हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि बदले में यूक्रेन भी अपने हथियार हटाएगा या नहीं.
मिंस्क युद्धविराम समझौता के परिणामस्वरूप यूक्रेन और अलगाववादियों के बीच 191 कैदियों की अदला-बदली होने के बाद यह फैसला लिया गया.
12 फरवरी को बेलारूस की राजधानी में फ्रांस और जर्मनी की मध्यस्थता में हुए समझौते के मुताबिक यह पहला कदम है जो सफलतापूर्वक पूरा हो गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








