बाल्टिक में दखल से ब्रिटेन चिंतित

इमेज स्रोत, REUTERS
ब्रितानी रक्षा मंत्री माइकल फेलन ने कहा है कि रूस बाल्टिक क्षेत्र के देश लाटविया, लिथुवानिया और इस्टोनिया को अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है.
उन्होंने कहा कि वे नेटो सदस्य और सोवियत संघ में शामिल रहे देशों पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से डाले जा रहे दबाव से चिंतित है.
उन्होंने कहा कि रूस इन देशों में वही रणनीति अपना सकता है, जो उसने यूक्रेन में अपनाई है.
नेटो की तैयारी

इमेज स्रोत, Getty
ब्रितानी रक्षा मंत्री ने कहा कि नेटो को रूस की किसी भी तरह की आक्रमकता के लिए तैयार रहना चाहिए.
फ़ेलन का यह बयान प्रधानमंत्री डेविड केमरन की यूरोप से उस अपील के बाद आया है जिसमें इशारा किया गया है कि रूस ने यदि यूक्रेन को अस्थिर करना बंद न किया तो उसे भविष्य में आर्थिक और वित्तीय प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा.

इमेज स्रोत, AP
सिएरा लियोन की यात्रा के दौरान विमान में फ़ेलन ने <link type="page"><caption> द टाइम्स</caption><url href="http://www.thetimes.co.uk/tto/news/world/europe/article4358689.ece" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> डेली टेलीग्राफ़</caption><url href="http://www.telegraph.co.uk/news/worldnews/vladimir-putin/11421751/Putin-will-target-the-Baltic-next-Defence-Secretary-warns.html" platform="highweb"/></link> के पत्रकारों से कहा कि वो पुतिन की ओर से बाल्टिक क्षेत्र पर डाले जा रहे दवाब से चिंतित हैं.
उन्होंने कहा कि रूस उसी गुप्त रणनीति का उपयोग करना चाहता है जैसा उसने क्राइमिया को हड़पने और अभी यूक्रेन संकट में किया है.
अलगाववादियों को मदद करने के आरोपों से रूस इनकार करता रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












