युद्ध के मैदान यूक्रेन में घूमने जाएंगे?

इमेज स्रोत, AFP
जहां ज़बरदस्त गोलाबारी हो रही हो, विस्फोट हो रहे हों, टैंक और बख़्तरबंद गाड़ियां सड़क पर चल रही हों, वहां घूमने जाना कैसा रहेगा?
रूस की एक पर्यटन कंपनी ने एक नया टूअर पैकेज शुरू किया है, जिसके तहत वह लोगों को दोनेत्सक और लुहांस्क की सैर कराएगा.
यूक्रेन के इन पूर्वी इलाकों पर अलगाववादी विद्रोहियों ने क़ब्ज़ा कर उन्हें स्वतंत्र गणराज्य घोषित कर दिया है. सरकारी सेना और विद्रोही मिलिशिया के बीच चल रही लड़ाई में अब तक पांच हज़ार से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
चरम स्थितियों का जायज़ा

इमेज स्रोत, AP
दो दिन पहले युद्धविराम का ऐलान तो हुआ, पर गोलाबारी अब भी चल रही है.
रूसी कंपनी मेगापोलिस कूरट का मानना है कि लोग ‘एक्टिविज़म’ पर्यटन और चरम स्थितियों का जायज़ा लेने के मक़सद से युद्ध के बीच वहां जाना पसंद करेंगे.
गोलबारी के बीच घूमने का मजा

इमेज स्रोत, bbc
कंपनी ने यह वादा भी किया है कि वह सैलानियों को विशेष रूप से बनाई गई बख़्तरबंद गाड़ियों में ले जाएगा, जिन पर गोलाबारी का असर नहीं पड़ेगा. इसके अलावा हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मी भी साथ में होंगे और सुरक्षा की पूरी ज़िम्मेदारी कंपनी की होगी.
यह विशेष पैकेज चार दिनों को होगा और इस पर हर व्यक्ति को 2,000 से 3,000 डॉलर ख़र्च करना होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="ttps://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












