यूक्रेन संकट: पुतिन को ओबामा की चेतावनी

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी दी है कि अगर रूस ने यूक्रेन में 'आक्रामक कार्रवाइयां' जारी रखीं तो उसे इसकी बड़ी क़ीमत चुकानी होगी.

टेलीफ़ोन पर हुई बातचीत में अमरीकी राष्ट्रपति ने पुतिन से अनुरोध किया कि वो यूक्रेन में जारी युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान के लिए बातचीत के अवसर का लाभ उठाएं.

बुधवार को पुतिन बेलारूस में होने वाले में फ़्रांस, जर्मनी और यूक्रेन के नेताओं से मिलेंगे.

ओबामा ने पुतिन से बातचीत के अवसर का लाभ उठाने को कहा है.

इमेज स्रोत, .

इमेज कैप्शन, ओबामा ने पुतिन से बातचीत के अवसर का लाभ उठाने को कहा है.

उधर पूर्वी यूक्रेन में लड़ाई तेज़ हो गई है. क्रैमाटार्स्क के एक सैन्य अड्डे और आवासीय इलाक़े पर मंगलवार को हुए रॉकेट हमले में चार सैनिक और आठ नागरिक मारे गए.

अधिकारियों ने कहा कि हमला विद्रोहियों के क़ब्ज़े वाले इलाक़े से किया गया. लेकिन अलगाववादियों ने हमलों के पीछे अपना हाथ होने से इनकार किया है.

लड़ाई में अब तक 5,400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>