'यूक्रेन को हथियार' दे सकता है अमरीका

बराक ओबामा, एंगेला मर्केल

इमेज स्रोत, AP

राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है कि राजनयिक प्रयास विफल होने की स्थिति में अमरीका यूक्रेन को बचाव के लिए घातक हथियार देने के विकल्प पर विचार कर रहा है.

यूक्रेन अपने पूर्वी हिस्से में रूस समर्थक पृथकतावादियों से जूझ रहा है.

एक नए शांति समझौते पर जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल से चर्चा के बाद अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि रूस ने मिन्स्क समझौते की हर वचनबद्धता का उल्लंघन किया है.

यूक्रेन को हथियार मुहैया कराने की योजना पर जर्मन चांसलर ने आपत्ति जताई है लेकिन कहा जा रहा है कि वरिष्ठ अधिकारी राष्ट्रपति ओबामा पर इस योजना पर आगे बढ़ने के लिए दबाव बना रहे हैं.

बढ़ता संघर्ष

रूसी टैंक

इमेज स्रोत, Getty

यह सारा घटनाक्रम ऐसे समय हो रहा है जब यूक्रेन के पूर्वी इलाके में सेना और रूस समर्थक विद्रोहियों के बीच संघर्ष तेज़ हो गया है.

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इस संकट के लिए पश्चिमी देशों को ज़िम्मेदार बताया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>