यूक्रेन: क्या नई योजना पर मानेंगे पुतिन?

इमेज स्रोत, Reuters
पूर्वी यूक्रेन में जारी लड़ाई को रोकने के लिए राजनयिक मोर्चे पर लगातार कोशिश हो रही है.
इसके लिए अब यूरोपीय संघ ने एक नया प्रस्ताव तैयार किया है जिस पर शुक्रवार को फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद, जर्मन चांसलर अंगेला मर्केल और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मॉस्को में बातचीत करेंगे.
वहीं यूक्रेन की राजधानी कीएफ़ के दौरे पर गए अमरीकी विदेश मंत्री जॉन कैरी का कहना है कि वो यूक्रेन संकट का एक शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं, लेकिन रूस के आक्रमण पर आंख बंद भी नहीं करेंगे.
दरअसल, रूस पर आरोप लगते हैं कि वो पूर्वी यूक्रेन के विद्रोहियों की न सिर्फ़ मदद कर रहा है, बल्कि सीमापार अपने सैनिकों को लड़ने भी भेज रहा है. रूस इन आरोपों से इनकार करता है.
नई योजना

इमेज स्रोत, AFP
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़, यूक्रेन की सेना और रूस समर्थक विद्रोहियों के बीच जारी लड़ाई में पिछले साल अप्रैल से अब तक 5400 लोग मारे जा चुके हैं.
संकट को खत्म करने के लिए इरादे से यूरोपीय संघ एक नई योजना तैयार की है.
यू्क्रेन के राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको ने मर्केल और ओलांद से मुलाक़ात के बाद आशा जताई कि इससे संघर्षविराम की उम्मीद बंधेगी.
हालांकि यू्क्रेन ने साफ़ किया है कि अपनी क्षेत्रीय अखंडता पर वो कोई समझौता नहीं करेगा.
टकराव की आशंका

इमेज स्रोत, AFP
वहीं यूक्रेन संकट के चलते नैटो पूर्वी यूक्रेन में अपनी मौजदूगी बढ़ाने के बारे में विचार कर रहा है.
रूसी सांसद व्याचेस्लाव निकोनोव का कहना है कि ऐसा हुआ तो टकराव और बढ़ेगा.
उन्होंने कहा, "बेशक, हम बहुत चिंतित हैं. ख़तरनाक हालात है, जिससे सैन्य टकराव की आशंका बढ़ती है. जब आप सेना का जमावड़ा करते हैं तो कुछ भी हो सकता है. कुछ भी कह पाना मुश्किल है."
हाल के दिनों में पूर्वी यूक्रेन में विद्रोहियों की ओर से कार्रवाई के बाद लड़ाई तेज़ हो गई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












