यूक्रेन: झड़प में 40 लोगों की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
यूक्रेन के अधिकारियों के मुताबिक देश के पूर्वी हिस्से में यूक्रेनी सैनिकों और रूसी समर्थक विद्रोहियों के बीच हुई झड़प में कम से कम 40 लोगों के मरने की ख़बर है.
इनमें पिछले 24 घंटों में 15 सैनिक 12 आम नागरिक मारे गए हैं और 13 अन्य घायल हुए हैं.
वहीं अलगाववादियों का कहना है कि उन्होंने वुहलेहिर्स्क शहर पर कब्ज़ा कर लिया है और डेबाल्टसेव के प्रमुख हिस्सों को घेर लिया है. हालांकि यूक्रेनी सेना ने इस बात से इनकार किया है.
मिन्स्क में वार्ता शुरू

इमेज स्रोत, AFP
इसी दौरान बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में तत्काल संघर्ष विराम के लिए वार्ता शुरू हो गई है.
इस वार्ता में यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधियों सहित विद्रोही प्रतिनिधि और ऑर्गनाइज़ेशन फ़ॉर सिक्योरिटी एंड कॉ-ऑपरेशन के सदस्य हिस्सा ले रहै हैं.
इस वार्ता का उद्देश्य तुरंत संघर्ष विराम के प्रस्तावों पर बातचीत करना, लाइन ऑफ कॉन्टैक्ट से भारी हथियारों को हटाना और एक कैदी की अदला-बदली पर निर्णय करना है.
<bold> (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








