यूक्रेन संकटः रूस पर प्रतिबंध जारी

इमेज स्रोत,
यूक्रेन संकट के मद्देनज़र यूरोपीय संघ ने रुस पर लगाए गए प्रतिबंधों को सितंबर महीने तक जारी रखने का फ़ैसला किया है.
हालांकि संघ ने रुस पर कोई नया प्रतिबंध नहीं लगाया है.
ये फ़ैसला यूरोपीय संघ की ब्रसेल्स में हुई एक ख़ास बैठक में लिया गया.
यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों ने यूक्रेन में तेज़ी से फैल रहे संघर्ष को देखते हुए ये बैठक बुलाई थी.
हालांकि यूक्रेन संघर्ष में किसी तरह का हाथ होने से रूस ने इंकार किया है.
पूर्वी यूक्रेन के पास दोनेत्स्क और लुहांस्क के बीच स्थित डेबाल्टस इलाके में लड़ाई चल रही है.

इमेज स्रोत, AFP
यूक्रेन इस संघर्ष के लिए रुस समर्थक विद्रोहियों को ज़िम्मेदार ठहराता रहा है.
ग्रीस का असमंजस
यूरोपीय संघ में यूक्रेन संकट पर ग्रीस की नई सरकार के रुख़ पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
ग्रीस सरकार का कहना है कि वह यूरोपीय संघ और रूस के बीच किसी भी तरह के टकराव से दूर रहना चाहती है.
जबकि ग्रीस के प्रधानमंत्री अलेक्सिस सीपरास और विदेश मंत्री निकोस कोटज़ियास रूस पर किसी भी तरह के आर्थिक प्रतिबंध के खिलाफ हैं.
उधर नैटो ने इस बात की पुष्टि की है कि यूक्रेन के भीतर सैंकड़ों रूसी टैंक और हथियारबंद गाड़ियां मौजूद हैं.

इमेज स्रोत, EPA
इधर रूस ने प्रत्यक्ष हस्तक्षेप से तो इंकार किया है लेकिन साथ ही ये माना है कि विद्रोहियों के संघर्ष में कुछ रूसी वॉलंटियर भी शामिल हैं.
अमरीका ने साफ किया है कि निकट भविष्य में रूस पर किसी तरह के नए प्रतिबंध लगाने की उसकी कोई योजना नहीं है.
उसने यूक्रेन के अलगाववादी विद्रोहियों को मदद देने का आरोप लगाते हुए रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगा रखा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












