पूर्वी यूक्रेन: हिंसक संघर्ष में कई लोगों की मौत

इमेज स्रोत, na
पूर्वी यूक्रेन में जारी हिंसक संघर्ष में कई लोग मारे गए हैं.
रिपोर्टों में कहा गया है कि दोनेत्स्क और लुहांस्क में कई जगहों पर गोलाबारी की आवाज़ें सुनाई दे रही हैं जबकि रूस समर्थक विद्रोहियों और यूक्रेन की सेना, दोनों ने दोनेत्स्क के हवाई अड्डे पर नियंत्रण होने के दावे किए हैं.
पिछले हफ्ते से ही दोनों पक्षों में दोनेत्स्क हवाई अड्डे पर नियंत्रण को लेकर संघर्ष जारी है.
जब विद्रोहियों ने एयरपोर्ट के नए टर्मिनल पर नियंत्रण दावा किया तो सरकारी सेनाओं ने पलटवार किया.
विद्रोहियों का दावा है कि उन्होंने सरकारी बलों को उस पुल पर रोक दिया है जो शहर को एयरपोर्ट से जोड़ता है. लड़ाई में ये पुल ध्वस्त हो गया है.

इमेज स्रोत, AP
उधर केंद्रीय दोनेत्स्क में कई इमारतों को गंभीर नुकसान हुआ है जबकि एक अस्पताल को भी निशाना बनाए जाने की खबरें हैं.
स्थानीय अधिकारियों ने आठ आम लोगों के मारे जाने की बात कही है.
यूक्रेन संकट के कारण यूरोपीय संघ ने रूस के खिलाफ कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा रखे हैं, जिसका असर वहां अर्थव्यवस्था पर दिख रहा है.
यूरोपीय संघ मार्च में फैसला करेगा कि इन प्रतिबंधो को हटाने के लिए क्या कदम उठाए जाने हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












