यूक्रेन और विद्रोहियों ने क़ैदियों की अदला-बदली

इमेज स्रोत, AFP
पूर्वी यूक्रेन में दोनेत्स्क शहर के नज़दीक रुस समर्थक विद्रोहियों ने यूक्रेन सरकार के साथ दर्जनों क़ैदियों की अदला-बदली की है.
दोनेत्स्क शहर पर रूस समर्थक विद्रोहियों का नियंत्रण है.
यूक्रेन और रूस समर्थक विद्रोहियों के बीच यह अब तक का सबसे बड़ा क़रार था जिसमें यूक्रेन के 150 सैनिकों के बदले 225 चरमपंथियों को छोड़ा जाना था.

इमेज स्रोत, EPA
यूक्रेन ने बाद में कहा कि 146 सैनिकों के बदले 222 चरमपंथियों को छोड़ा गया. बाक़ी क़ैदियों को शनिवार को छोड़ा जाएगा.

इमेज स्रोत, EPA
वहीं यूक्रेन ने क्राईमिया से जुड़ी अहम बस और रेल सेवा रोक दी है. मार्च में रूस ने क्राइमिया को यूक्रेन से अलग कर अपने देश में मिला लिया था.

इमेज स्रोत, EPA
वीज़ा-मास्टरकार्ड की चेतावनी
इस बीच दुनिया की दो सबसे बड़ी क्रेडिट और डेबिट कार्ड कंपनियां वीज़ा और मास्टरकार्ड ने शुक्रवार को कहा कि क्राईमिया में इस्तेमाल किए जा रहे उनके बैंक कार्ड नहीं चलेंगे.
इन कंपनियों ने ऐसे वक़्त पर यह घोषणा की है जब इस क्षेत्र में परंपरागत तौर पर छुट्टियों का मौसम होता है और लोग अपने परिवार के साथ नए साल के मौके पर यात्रा करते हैं.

इमेज स्रोत, EPA
पूर्वी यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को ख़त्म करने के लिए बेलारुस की राजधानी मिंस्क में इस हफ़्ते अनिर्णायक वार्ता हुई थी. यूक्रेन और रूस समर्थक विद्रोहियों के बीच चल रहे इस संघर्ष में अब तक 4700 लोगों की मौत हो चुकी है.
कीएफ़ से बीबीसी संवाददाता डेविड स्टर्न का कहना है कि सितंबर में संघर्ष विराम की घोषणा के बाद से 1,300 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है हालांकि संघर्ष की रफ़्तार में कमी आई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












