यूक्रेन ने क्राइमिया से रेल लिंक तोड़ा

इमेज स्रोत, EPA
यूक्रेन सरकार नियंत्रित रेल कंपनी ने क्राइमिया के लिए अपनी सारी रेल सेवाओं पर रोक लगा दी है.
कंपनी ने कहा है कि यह रोक मालवाहक रेलगाड़ियों पर तत्काल प्रभाव से, जबकि सवारी गाड़ियों की सेवा पर सोमवार से प्रभावी होगी.
पिछले मार्च में रूस ने क्राइमिया को यूक्रेन से अलग कर अपने देश में मिला लिया था.
इस महीने के शुरू में रूस ने भी अपनी रेल सेवा रोकने का निर्णय लिया था.
रेल सेवा स्थगित होने से 20 लाख की आबादी वाले क्राइमिया के लोगों के लिए यूक्रेन जाने के लिए केवल सड़क मार्ग और रूस तक पहुंचने के लिए नाव की यात्रा का सहारा बच जाएगा है.
कैदियों की अदला-बदली

इमेज स्रोत, epa
शुक्रवार को यूक्रेन और रूस समर्थक विद्रोहियों के बीच कैदियों की अदला-बदली की गई.
इस सप्ताह की शुरुआत में बेलारूस की राजधानी मिंस्क में इस संबंध में एक समझौता हुआ था.
अदला-बदली के समय मौजूद समाचार एजेंसी एएफ़पी के संवाददाता ने कहा कि अदला-बदली की शुरुआत दोनों तरफ़ के 30-30 लोगों से हुई.
इस प्रक्रिया में 222 अलगाववादियों और 150 यूक्रेनी सैनिकों को रिहा किया जाना है.
शांति वार्ता स्थगित

इमेज स्रोत, epa
इस बीच यूक्रेन सरकार और रूस समर्थक विद्रोहियों के बीच शुक्रवार को मिंस्क में होने वाली महत्वपूर्ण दौर की शांति वार्ता स्थगित कर दी गई है.
बेलारूस के विदेश मंत्रालय के हवाले से समाचार एजेंसी एएफ़पी ने यह जानकारी दी है.
पूर्वी यूक्रेन विवाद का हल निकालने के लिए बुधवार को यह वार्ता शुरू हुई थी. इस विवाद में लगभग 4,700 लोग मारे जा चुके हैं.
पिछले सितंबर में मिंस्क में संघर्ष विराम और शांति समझौते को लेकर घोषणा हुई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












