रूसी विमानों की गतिविधियां बढ़ी: नैटो

लड़ाकू विमान

इमेज स्रोत, MOD

अंतर-सरकारी सैन्य गठबंधन नॉर्थ एटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (नैटो) का कहना है कि यूरोपीय हवाई क्षेत्र में रूसी सैन्य विमानों की गतिविधियां बीते दो दिनों में बढ़ गई हैं जिसे उसने 'असामान्य' बताया है.

नैटो ने एक बयान में कहा है कि काला सागर, बाल्टिक सागर, नॉर्थ सी और एटलांटिक महासागर के ऊपर रूसी विमानों के चार समूह देखे गए हैं जिनमें बमवर्षक टीयू-95 और मिग-31 लड़ाकू विमान भी शामिल हैं.

इसके जबाव में नॉर्वे, ब्रिटेन, पुर्तगाल, जर्मनी और तुर्की के लड़ाकू विमान सक्रिय हो गए हैं.

तनाव

लड़ाकू विमान

इमेज स्रोत, Reuters

यूक्रेन संकट की पृष्ठभूमि में रूस और नैटो के बीच तनाव काफी बढ़ा हुआ है.

इस वर्ष रूस ने यूक्रेन के क्राइमिया को अपना हिस्सा बना लिया था जिसके बाद अमरीका और यूरोपीय संघ ने रूस के ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाए हैं.

दोनों के बीच तनाव तब और बढ़ गया था जब पश्चिमी देशों ने रूस पर आरोप लगाया कि वो यूक्रेन में विद्रोहियों की मदद कर रहा है. रूस इससे मना करता रहा है.

हालांकि नैटो के ताज़ा बयान में यूक्रेन का कोई उल्लेख नहीं किया गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>