यूक्रेन: कई शहरों में सेना की तैनाती बढ़ी

इमेज स्रोत, BBC World Service

यूक्रेन के राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको ने देश के अहम दक्षिणी और पूर्वी शहरों में सेना की तैनाती बढ़ाने के आदेश दिए हैं.

ये क़दम रूस समर्थक विद्रोहियों की तरफ़ से नई कार्रवाई की संभावनाओं को देखते हुए उठाया गया है.

पोरोशेंको ने कहा कि सैनिक मारियोपोल, बेर्दयांस्क, खारकीव और लुहांस्क क्षेत्र के पूर्वी इलाक़े की रक्षा के लिए तैनात किया गया है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति पोरोशेंको

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, पोरोशेंको ने की सेना प्रमुखों से बैठक

विद्रोहियों के क़ब्ज़े वाले दोनेत्स्क और लुहांस्क क्षेत्रों में हुए ताज़ा चुनावों के बाद की स्थिति पर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने मंगलवार को सेना प्रमुखों से बातचीत की और इसके बाद सैनिकों की तैनाती के आदेश दिए गए हैं.

इन चुनावों से नाराज़ पोरोशेंको ने दोनेत्स्क और लुहांस्क को विशेष दर्जा देने वाले कानून को ख़त्म करने का प्रस्ताव रखा है. मिंस्क में हुए शांति समझौते में ये दर्जा देने पर सहमति बनी थी.

रविवार को हुए चुनावों के बाद मंगलवार को दोनेत्स्क और लुहांस में नए नेताओं ने कार्यभार संभाल लिया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>