पुतिन को स्थाई संघर्षविराम की उम्मीद

इमेज स्रोत, Reuters

रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने उम्मीद जताई है कि यूक्रेन में जल्द ही स्थाई संघर्षविराम पर सहमति हो सकेगी. उन्होंने मॉस्को में फ़्रांस के राष्ट्रपति के साथ बातचीत के बाद ये बात कही.

इस साल यूक्रेन विवाद शुरु होने के बाद से फ़्रांसवा ओलांद किसी भी पश्चिमी देश के पहले नेता हैं जो रूस आएँ हैं.

सितंबर में संघर्षविराम पर समझौता हुआ था लेकिन कई बार इसका उल्लंघन हो चुका है.

रूस पश्चिमी देशों के लगाए प्रतिबंधों से परेशान है. उसने यूक्रेन में रूस समर्थक विद्रोहियों को मदद दे रखी है.

तय नहीं थी मुलाक़ात

इमेज स्रोत, AP

फ़्रांस के राष्ट्रपति कज़ाखस्तान के दौरे से वापस जा रहे थे और रूस जाना उनके कार्यक्रम में शामिल नहीं था. उन्होंने पुतिन से हवाईअड्डे के डिपलोमैटिक टर्मिनल में मुलाक़ात की.

पुतिन ने कहा कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन में हिंसा रोकने को लेकर विस्तृत बातचीत की. उन्होंने कहा, "ये दुर्भाग्यपूर्ण है. मासूम लोग मारे जा रहे हैं. पर मुझे उम्मीद है कि संघर्षविराम को लेकर अंतिम समझौता हो पाएगा. फ़्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ इस पर बात हुई है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)