रूस पर नए प्रतिबंधों की मांग

इमेज स्रोत, AFP
यूरोपीय संघ के नेताओं ने अपने विदेश मंत्रियों से कहा है कि वो रूस पर और पाबंदियाँ लगाने पर विचार करें.
उन्होंने ये अपील यूक्रेन में जारी संघर्ष के मद्देनज़र की है.
संघ के नेताओं की तरफ़ से जारी <link type="page"><caption> एक साझा बयान</caption><url href="http://www.consilium.europa.eu/en/press/press-releases/2015/01/statement-of-the-heads-of-state-or-government/" platform="highweb"/></link> में कहा गया है कि विदेश मंत्रियों को "उचित कार्रवाई पर विचार करना चाहिए, ख़ासकर नई पाबंदियाँ लगाने के बारे में."
यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की गुरुवार को बैठक होने वाली है. यूक्रेन के काईमिया के रूस में मिलने के बाद यूरोपीय संघ ने उस पर कई आर्थिक प्रतिबंध लगाए थे.
यूरोपीय संघ के नेताओं के बयान में रूस से सितंबर में हुए <link type="page"><caption> मिंस्क शांति समझौते</caption><url href="http://www.bbc.com/news/world-europe-29162903" platform="highweb"/></link> का पालन करने की अपील की गई है, जिसका यूक्रेन की सेना और रूस समर्थक विद्रोहियों के बीच चल रहे संघर्ष में लगातार उल्लंघन किया जा रहा है.
यूक्रेन की सेना के अनुसार देश के पूर्वी हिस्से में गोलाबारी में पिछले 24 घंटों में उसके नौ सैनिक मारे गए हैं.
भारी बमबारी जारी

यूक्रेन की यूनियन न्यूज़ एजेंसी ने सेना के हवाले से कहा है कि पूर्वी यूक्रेन की कुछ चौकियों पर गोलीबारी और तेज़ हो गई है.
संयुक्त राष्ट्र के एक अनुमान के अनुसार, पिछले अप्रेल में, जब से रूस समर्थक विरोधियों ने दोनेस्क और लुहान्स्क के कुछ क्षेत्रों पर कब्ज़ा किया है तब से लगभग 5000 लोग इस लड़ाई में मारे जा चुके हैं और दस लाख से ज़्यादा लोग बेघरबार हो चुके हैं.
यूक्रेन के अनुसार रूस विद्रोहियों की मदद के हथियार और सैन्य बल भेज रहा है. हालांकि रूस ने इससे इनकार किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












