यूक्रेनः बस पर गिरा गोला, 'दस की मौत'

यूक्रेन झंडा

इमेज स्रोत, AFP

यूक्रेन की सेना के अनुसार पू्र्वी यूक्रेन में एक बस पर गोला गिरने से दस नागरिक मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं.

सेना की तरफ़ से जारी एक बयान में बताया गया है कि विद्रोहियों के प्रमुख गढ़ दोनेत्सक से क़रीब 35 किलोमीटर दूर पूर्वी यूक्रेन के बुहास में एक सरकारी सुरक्षा चौकी के पास यह घटना हुई.

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार इस बस में मैरियोपोल से आ रहे आम लोग सवार थे.

यूक्रेन में सितंबर में युद्ध विराम का समझौता होने के बावजूद संघर्ष में तेज़ी आई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>