रूस को पता चलेगा, पुतिन ने ग़लती की: ओबामा

इमेज स्रोत, Getty
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि रूस के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों से साबित होगा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के क्राइमिया को रूस में मिलाकर ग़लती की है.
ओबामा ने नेशनल पब्लिक रेडियो से बातचीत में कहा कि कुछ महीनों पहले वॉशिंगटन में लोग कह रहे थे कि पुतिन रणनीति के महारथी हैं जिन्होंने पश्चिम को मात देकर रूस की ताक़त को बढ़ाया है.

इमेज स्रोत, AFP
लेकिन अमरीकी राष्ट्रपति के मुताबिक अब रूस को प्रतिबंधों की क़ीमत चुकानी पड़ रही है और अब लोग सोचते हैं कि पुतिन ने जो किया, वो इतना कमाल भी नहीं था.
आंकड़े बताते हैं कि रूस धीरे-धीरे मंदी की तरफ बढ़ रहा है. इस साल रूसी मुद्रा रूबल में 40 प्रतिशत की गिरावट आई है जिसकी बड़ी वजह तेल के गिरते दाम हैं.
काइमिया के रूस में मिल जाने के बाद से अमरीका और यूरोपीय संघ ने रूस के ख़िलाफ़ कई कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








