रूस को पता चलेगा, पुतिन ने ग़लती की: ओबामा

क्रिसमस की छुट्टियों पर जाने से पहले ओबामा ने दिया नेशनल पब्लिक रेडियो को इंटरव्यू

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, क्रिसमस की छुट्टियों पर जाने से पहले ओबामा ने दिया नेशनल पब्लिक रेडियो को इंटरव्यू

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि रूस के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों से साबित होगा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के क्राइमिया को रूस में मिलाकर ग़लती की है.

ओबामा ने नेशनल पब्लिक रेडियो से बातचीत में कहा कि कुछ महीनों पहले वॉशिंगटन में लोग कह रहे थे कि पुतिन रणनीति के महारथी हैं जिन्होंने पश्चिम को मात देकर रूस की ताक़त को बढ़ाया है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, तेल के गिरते दामों की भी रूस पर मार पड़ी है

लेकिन अमरीकी राष्ट्रपति के मुताबिक अब रूस को प्रतिबंधों की क़ीमत चुकानी पड़ रही है और अब लोग सोचते हैं कि पुतिन ने जो किया, वो इतना कमाल भी नहीं था.

आंकड़े बताते हैं कि रूस धीरे-धीरे मंदी की तरफ बढ़ रहा है. इस साल रूसी मुद्रा रूबल में 40 प्रतिशत की गिरावट आई है जिसकी बड़ी वजह तेल के गिरते दाम हैं.

काइमिया के रूस में मिल जाने के बाद से अमरीका और यूरोपीय संघ ने रूस के ख़िलाफ़ कई कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>