रूस को नए प्रतिबंधों की अमरीकी चेतावनी

इमेज स्रोत, AFP
अमरीका ने रूस को नए आर्थिक प्रतिबंधों की चेतावनी दी है.
यूक्रेन की राजधानी किएव में अमरीकी वित्त मंत्री जैकब ल्यू ने कहा कि देश के पूर्वी हिस्से में हिंसा बढ़ने के बाद प्रतिबंधों को बढ़ाया जा सकता है.
अमरीका ने यूक्रेन के अलगाववादी विद्रोहियों को मदद देने का आरोप लगाते हुए रूस पर आर्थिक प्रतिबंदध लगा रखा है. इसका काफ़ी बुरा असर रूसी अर्थव्यवस्था पर दिखने लगा है.
इसके पहले यूरोपीय संघ ने भी रूस पर प्रतिबंध बढ़ाने की चेतावनी दी.

इमेज स्रोत, epa
ल्यू ने कहा, “पहले हम समस्या का कूटनीतिक समाधान निकाल कर प्रतिबंध में ढील देने की कोशिश करेंगे. पर ज़रूरत पड़ने पर इसे बढ़ाने के लिए भी तैयार हैं.”
इसके ठीक पहले अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल से फ़ोन पर बात कर यूक्रेन के अलगाववादियों को मिल रही मदद पर चिंता जताई थी.
दोनों नेताओं ने “रूस के क्रिया कलाप के लिए उसे ज़िम्मेदार ठहराने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया था”.
ग्रीस ख़िलाफ़
दूसरी ओर, ग्रीस के प्रधानमंत्री अलेक्सिस त्सीपरास और विदेश मंत्री निकोस कोटज़ियास रूस पर किसी भी तरह के आर्थिक प्रतिबंध के ख़िलाफ़ हैं.

इमेज स्रोत, APP
इससे प्रतिबंध बढ़ाने से जुड़ा कोई भी प्रस्ताव यूरोपीय संघ में आम सहमति से पास नहीं किया जा सकेगा.
इस बीच अमरीकी वित्त मंत्री ने यूक्रेन को लगभग एक खरब और 20 अरब रूपए के क़र्ज़ देने से जुड़े काग़ज़ात पर दस्तख़त कर दिए हैं.
यूक्रेन के पूर्वी हिस्से के इलाक़े दोनेत्स्क और लुहांस्क पर रूस समर्थित विद्रोहियों ने बीते साल अप्रैल में क़ब्ज़ा कर लिया. इस लड़ाई मे अब तक 5000 लोग मारे जा चुके हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












