यूक्रेन: बाग़ियों ने ख़ारिज की संघर्षविराम वार्ता

इमेज स्रोत, AP
पूर्वी यूक्रेन के रूस समर्थक विद्रोहियों ने संघर्षविराम वार्ता को ख़ारिज कर दिया है.
उनका कहना है कि उनके सैनिक जंग लड़ रहे हैं और संघर्षविराम बातचीत नहीं चाहते हैं.
विद्रोहियों के नेता अलेक्सांद्र जखरचेंको ने कहा कि दोनेत्सक शहर उनके बलों के नियंत्रण में है.
उन्होंने कहा, "हमारा पक्ष संघर्षविराम वार्ता के लिए कोई प्रयास नहीं करेगा."
यूक्रेन, रूस, फ्रांस और जर्मनी ने पूर्वी यूक्रेन में लड़ाई खत्म करने की अपील की है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








