यूक्रेन को हथियार दे सकता है अमरीका

यूक्रेन संकट

यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादियों और सेना के बीच संघर्ष तेज़ होता देख अमरीका यूक्रेन की सरकार को हथियारों की मदद देने पर विचार कर रहा है.

अमरीकी मीडिया के अनुसार अमरीका के प्रशासनिक अधिकारी यूक्रेन को रक्षा उपकरण और दूसरे खतरनाक हथियार मुहैया कराने की संभावनाओं की पड़ताल कर रहे हैं.

अब तक यूक्रेन को अमरीका से वैसे सैन्य उपकरणों की मदद मिलती रही है जो जानलेवा नहीं थे. इनमें गैस मास्क, रडार तकनीक आदि शामिल हैं.

पिछले कुछ दिनों से पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष तेज़ होने के कारण अमरीका अपनी नीतियों पर फिर से विचार कर रहा है.

छद्म युद्ध की आशंका

अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता बर्नाडेट मिहन का कहना है कि फिलहाल इस पर कोई फ़ैसला नहीं हुआ है और अमरीका यूक्रेन में अपनी नीतियों का 'लगातार आकलन' कर रहा है.

यूक्रेन संकट

इमेज स्रोत, Reuters

वॉशिंगटन में मौजूद बीबीसी के जॉन सोपेल ने बताया कि राष्ट्रपति बराक ओबामा शुरू में यूक्रेन को किसी तरह की सैन्य सहायता देने के इसलिए ख़िलाफ़ थे क्योंकि उन्हें आशंका थी कि इससे अमरीका और यूक्रेन के बीच छद्म युद्ध छिड़ जाएगा.

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार अलगाववादियों की मदद से रूस को रोकने के लिए लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों के विफल होने के कारण यूक्रेन को हथियारों की मदद का मुद्दा फिर से गर्माया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>