यूक्रेनः एक लाख भर्तियां करेंगे विद्रोही

यूक्रेन विद्रोही

इमेज स्रोत, AFP

यूक्रेन की सेना के साथ संघर्ष तेज़ होने के बाद रूस समर्थक अलगाववादी नेता अलेक्ज़ेंडर ज़ख़ारचेंको ने ऐलान किया है कि वह एक लाख लोगों की भर्ती की योजना बना रहे हैं.

अलगाववादी सामरिक रूप से महत्वपूर्ण कस्बे डेबाल्त्सवे पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि विद्रोहियों के कब्ज़े वाले डोनेत्स्क पर तोपों से गोलाबारी हुई है.

इस सप्ताहांत हुए दोनों मोर्चों पर हुए संघर्ष में कई नागरिक मारे गए हैं.

'युद्धविराम की कोशिश'

यूक्रेन राहत सामग्री

इमेज स्रोत, EPA

ज़ख़ारचेंको ने डोनेत्स्क समाचार एजेंसी को बताया, "लामबंदी 11 दिन में शुरू होगी."

ख़बरें हैं कि अलगाववादी डेबाल्त्सवे कस्बे के बाहरी क्षेत्र में पहुंच गए हैं और इसके बाद सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग इलाक़ा छोड़कर जा चुके हैं.

शनिवार को बेलारूस की राजधानी मिंस्क में युद्धविराम की कोशिशें नाकाम हो गईं क्योंकि विद्रोही नेता वार्ता के लिए पहुंचे ही नहीं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>