यूक्रेन: संघर्षविराम के बावजूद संघर्ष जारी

इमेज स्रोत, AFP
पूर्वी यूक्रेन के शहर डेबाल्टसीव में यूक्रेन की सेना और रूस समर्थित विद्रोहियों के बीच मध्य रात्रि से लागू हुए संघर्षविराम के बावजूद संघर्ष जारी है.
मोर्चे पर पहुंचे एक संवाददाता का कहना है कि रूस समर्थित विद्रोही रणनीति के लिहाज़ से महत्वपूर्ण क्षेत्र को पाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि युद्ध विराम से हमलों में कमी आई है.

इमेज स्रोत, AFP
यूरोपीय सुरक्षा समूह (ओएससीई) का कहना है कि विद्रोहियों ने अपने क्षेत्र में उसके पर्यवेक्षकों को अपने क्षेत्र में आने की अनुमति नहीं दी है.
कई और क्षेत्रों से छुटपुट झड़पों की ख़बर मिली है. लेकिन यूक्रेन की सरकार का कहना है कि वह इस बात से संतुष्ट हैं कि इस समझौते का मोटे तौर पर पालन किया जा रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








