अमरीका ने दी रूस को चेतावनी

यूक्रेन में विद्रोही

इमेज स्रोत, AFP

अमरीका ने रूस पर मिन्स्क समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया है और उसे इसके बदले 'अधिक क़ीमत' चुकाने की चेतावनी दी है.

मिन्स्क समझौता, पूर्वी यूक्रेन में सेना और रूस समर्थक अलगाववादियों के बीच संघर्ष विराम की बात कहता है.

अमरीका के उप राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेतावनी दी है कि रूस ने यदि समझौते का उल्लंघन जारी रखा तो इसके बदले रूस को जो क़ीमत चुकानी होगी, वह बढ़ती जा रही है.

व्लादिमीर पुतिन

इमेज स्रोत, AFP

मिन्स्क समझौता पिछले हफ़्ते हुआ था. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पूर्वी यूक्रेन में सभी पक्षों से संघर्ष विराम का पालन करने के लिए कहा है.

लेकिन पूर्वी यूक्रेन में कुछ जगह संघर्ष विराम के बावजूद यूक्रेन की सेना और रूस समर्थित विद्रोहियों के बीच संघर्ष जारी है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में सिपाहियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा है.

बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में हुए शांति समझौते के मुताबिक़ यूक्रेन सरकार और अलगाववादी विद्रोहियों को सोमवार तक हथियार हटाने थे.

लेकिन दोनों ही पक्षों के पास भारी हथियार अभी तक मौजूद हैं.

<bold>(यदि आप बीबीसी हिन्दी का एंड्रॉएड ऐप देखना चाहते हैं तो यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. सोशल मीडिया जैसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी आप हमें फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>