'देवेल्तसेव शहर से हट रही है यूक्रेनी सेना'

इमेज स्रोत, AFP
यूक्रेनी राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको ने कहा है कि उनकी सेना युद्धरत देवेल्तसेव कस्बे से 'व्यवस्थित' ढंग से हट रही है.
उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह 80% यूक्रेनी सेना वहां से निकल गई है और बची हुई भी ऐसा ही करेगी.
इस परिवहन केंद्र में संघर्ष विराम समझौते के बावजूद ज़्यादातर क्षेत्रों में कब्ज़े के लिए रूस समर्थक विद्रोहियों से संघर्ष तेज हो गया है.
'संघर्ष विराम का उल्लंघन'

इमेज स्रोत, AFP
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लेवरोव ने कहा कि यूक्रेनी सेना ने वहां घेरा डाल रखा है और बाहर निकलने के लिए लड़ना पड़ रहा है.
उन्होंने विद्रोहियो से अपील की कि वह हथियार डालने वाले सैनिकों को कपड़े और खाना मुहैया करवाएं, "मैं उम्मीद करता हूं कि सहज बुद्धि असर करने लगेगी."
इससे पहले अमरीकी उप राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस पर पिछले हफ़्ते मिंस्क में हुई संधि के उल्लंघन का आरोप लगाया था.
लेवरोव ने पत्रकारों से कहा कि देवेल्तसेव में विद्रोहियों का हमला संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन नहीं है क्योंकि जिस समय शांति संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे तब यह कस्बा विद्रोहियों के कब्ज़े वाले क्षेत्र का हिस्सा था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












