यूक्रेन: डेबालसूवा बना संघर्ष का मैदान

इमेज स्रोत, AFP
पूर्वी यूक्रेन के शहर डेबालसूवा में यूक्रेनी सेना और रूस समर्थित विद्रोहियों के बीच संघर्ष विराम के बावजूद पर्यवेक्षक दोबारा डेबालसूवा तक पहुंचने की कोशिश में हैं.
यूरोपियन सिक्योरिटी समूह के मुताबिक़ रविवार को ही रूस समर्थित विद्रोहियों ने ऑर्गनाइज़ेशन फ़ॉर सिक्योरिटी एंड कॉपरेशन इन यूरोप (ओएससीई) को डेबालसूवा पहुंचने से मना कर दिया था.
हालांकि अलगाववादियों का कहना है कि डेबालसूवा उनके क्षेत्र में है इसलिए उस पर उनका हक़ है.
गोलीबारी

इमेज स्रोत, AP
यूक्रेन के अन्य इलाकों में संघर्षविराम की निगरानी हो रही है, लेकिन डेबालसूवा में पिछले कुछ हफ़्तों में ज़बर्दस्त लड़ाई देखी जा रही है.
युद्ध विराम के चलते यहां हमलों में कमी आई है, लेकिन रविवार से दोबारा गोलीबारी शुरू हो गई.
अलगाववादी नेता एडवर्ड बसुरिन ने रॉयटर्स से कहा कि डेबालसूवा हमारी सीमा में है, इसलिए बेशक हम यहां गोलीबारी कर सकते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








