रूस की शर्तें मानने लायक नहीं: यूक्रेन

इमेज स्रोत, Reuters
यूक्रेन के राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको ने कहा है कि रूस के साथ चल रही शांति वार्ता में रूस की कुछ शर्तें मानने लायक नहीं हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच क़रीब 14 घंटे चली बातचीत के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति ने यह बात कही. बातचीत अभी जारी है.
मैराथन बातचीत के बीच एक ब्रेक के दौरान पत्रकारों से राष्ट्रपति पोरोशेंको ने यह बात कही. बैठक में रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन भी शामिल हैं.

इमेज स्रोत, EPA
बातचीत का नतीजा साफ़ तौर पर सामने नहीं आ पाया लेकिन कूटनीतिक सूत्रों से पहले जानकारी मिली थी कि दोनों देशों के बीच समझौता हो सकता है.
रूसी और यूक्रेनी राष्ट्रपति ने बेलारूस में पूरी रात इस मुद्दे पर बात की. इस मुलाक़ात में फ्रांस और जर्मनी के नेताओं ने भी मध्यस्थता की.
इससे पहले राष्ट्रपति पोरोशेंको ने कहा था कि युद्धविराम बेहद ज़रूरी है.

इमेज स्रोत, EPA
बीते कुछ हफ़्तों से दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. विद्रोहियों ने नए हमले किए हैं. पूर्वी यूक्रेन में चल रही लड़ाई में अब तक हज़ारों लोग मारे गए हैं.
शांतिवार्ता में युद्धविराम, भारी हथियार हटाने और असैन्य क्षेत्र बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है.
रूस पर इन विद्रोहियों को समर्थन देने का आरोप है, जिससे वह इन्कार करता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां<link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












