एयर एंबुलेंस पायलट बनेंगे प्रिंस विलियम

राजकुमार विलियम

इमेज स्रोत, MoD

ब्रितानी राजकुमार, ड्यूक ऑफ़ कैंब्रिज, विलियम अगले वसंत में बतौर एयर एंबुलेंस पायलट काम करना शुरू कर देंगे.

शाही निवास केनसिंग्टन पैलेस का कहना है कि विलियम ईस्ट एंग्लियन एयर एंबुलेंस में शामिल होंगे और दिन-रात दोनों शिफ़्टों में काम करेंगे.

हालांकि महारानी की ओर से दिए गए कामों को भी उनके काम में शामिल किया जाएगा.

एक प्रवक्ता ने कहा कि ड्यूक इस भूमिका से "बेहद उत्साहित और उत्प्रेरित" हैं.

चैरिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पैट्रिक ने कहा कि ड्यूक को कैंब्रिज एयरपोर्ट पर नियुक्त किया जाएगा और वह कैंब्रिजशर, नॉरफ़ोक, सफ़ॉक और बेडफ़ोर्डशर के अभियानों में उड़ान भरेंगे.

यह एयरपोर्ट कैंब्रिज स्थित ड्यूक और डचेस के नए घर के पास है.

कैनसिंग्टन पैलेस का कहना है कि ड्यूक को तनख़्वाह मिलेगी, जिसे वह चैरिटी को दान कर देंगे.

राजकुमार विलियम ने पिछले साल सितंबर में आरएएफ़ के खोज और बचाव पायलट पद से इस्तीफ़ा दिया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>