ब्रिटेन: फ़ेसबुक पर प्रिंस हैरी बनकर की हज़ारों यूरो की ठगी

इमेज स्रोत, Reuters
ख़ुद को ब्रिटेन का प्रिंस हैरी बताने वाले एक फ़ेसबुक यूज़र ने एक ऑस्ट्रियाई मिस्त्री के साथ हज़ारों यूरो की धोखाधड़ी की.
जालसाज़ ने मिस्त्री को ब्रिटेन की महारानी के निवास बकिंघम पैलेस के फ़र्श के नवीनीकरण का ठेका दस लाख यूरो में दिलाने का दावा किया था.
दो सप्ताह तक कोई जवाब न मिलने के बाद शुक्रवार को मिस्त्री ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
इसके बदले मिस्त्री ने 27 हज़ार पाँच सौ यूरो ब्रिटेन के कुछ बैंक खातों में जमा कराए. उस जालसाज़ का कहना था कि ब्रिटेन में कारोबार स्थापित करने के लिए ऐसा करना ज़रूरी था.
इस नक़ली 'राजकुमार' से दोबारा संपर्क न होने की स्थिति में ऑस्ट्रियाई नागरिक ने पुलिस से संपर्क किया. अभी इस मामले की जाँच की जा रही है.
ऑस्ट्रियन कुरियर अख़बार के मुताबिक़ बर्गेनलैंड प्रांत के अधिकारियों ने मिस्त्री को बताया कि पैसे की वापसी की उम्मीद 'कम' है.
ठगी का शिकार बने व्यक्ति ने शुरुआत में 2,500 यूरो लॉयड के एक बैंक खाते में भेजे. इसके बाद कथित सुरक्षा गारंटी के बतौर 22,000 यूरो और 3,000 यूरो की दो क़िस्तें भी उन्होंने जमा कराईं.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>












